⭕ *हल्बा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे समाज के लोग*

⭕ *विधायक नाग ने भैसासुर और बड़ेतोपाल में नवनिर्मित सामाजिक भवन का किया लोकार्पण*
You might also like
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
शहीद वीर गैंद सिंह के शहादत दिवस जो “शक्ति दिवस” के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर हल्बा समाज द्वारा जिले भर सहित अंतागढ़ के अलग अलग क्षेत्रों में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति दिवस मनाया गया । इसके साथ ही माता दंतेश्वरी व कंकालीन माता की पूजा अर्चना के बाद अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज ने 26 दिसम्बर दिन सोमवार को पहले युवा वर्ग के द्वारा बाइक रैली निकाली गई।
कोलर, अंतागढ़, भैसासूर एवं पोडगांव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग थे । उन्होंने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने शहीद गैंद सिंह के शहादत व उनके योगदान को याद किया । उन्होंने कहा हल्बा आदिवासी समाज के द्वारा प्रति वर्ष यह शक्ति दिवस 26 दिसंबर को बड़े धूमधाम से बनाया जाता है। समाज द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का बोध होता है। उन्होंने कहा यह समाज आदिवासी वर्ग के स्वभाव से सरल अपने मे एक आदर्श होते है। जिसके चलते हल्बा आदिवासी समाज अपने विचारों पर चलने वाली समाज है ।
*शक्ति दिवस पर हलबा समाज को मिला विधायक नाग का उपहार*
इस दौरान शक्ति दिवस के अवसर को हलबा समाज को बड़ी सौगात देते हुए विधायक अनूप नाग ने भैसासुर में आयोजित कार्यक्रम में वहा नवनिर्मित हलबा समाज के सामुदायिक भवन एवं हाई मास्क लाइट का लोकार्पण किया और साथ ही उन्होंने पोडगांव में आयोजित कार्यक्रम से ग्राम पंचायत बड़ेतोपाल के आश्रित गांव देहारी तोपाल में नवनिर्मित हलबा समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर समाज को समर्पित किया ।
इस दौरान भारी संख्या में हल्बा समाज के लोग, सरपंच, उपसरपंच, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।