ट्रैकसीजी/भानुप्रतापपुर:

सिंधी समुदाय के अराध्य झूलेलाल पर गलत टिप्पणियां की गई हैं। इससे सिंधी समुदाय नाराज है। सोशल मीडिया पर कुछ समूह लगातर समाज के प्रति ऐसी बातें लिख रहे हैं, जिससे इनकी भावनाएं आहत हुई हैं। अब ये विवाद सोशल मीडिया से निकलकर थाने जा पहुंचा है।
You might also like
बुधवार को सिंधी समाज के वरिष्ठ और युवा पदाधिकारियों का समुह भानुप्रतापपुर पुलिस थाने पहुंचा। यहां सभी ने सोशल मीडिया पर की जा रही बातों के बारे में पुलिस को बताया। समाज के पदाधिकारियों ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी भी पुलिस को दी है। इन पर कार्रवाई करने की मांग की गई है
*कटोरा तालाब को लेकर भी बातें*
सोशल मीडिया पर शहर के कटोरा तालाब का नाम झूलेलाल सरोवर किए जाने का भी कुछ संगठन विरोध कर रहे हैं। इस पर भी कई तरह की बातें सिंधी समुदाय को टारगेट करते हुए लिखी जा रही हैं।
भानुप्रतापपुर पुलिस थाना एफआईआर करने सिन्धी समाज के वरिष्ठ दीपक भटेजा, सुरेश सचदेव,पंकज राज वाधवानी, प्रकाश ठाकुर, राकेश रामानी प्रदीप नवलानी, सुरेश पंजवानी, , लक्ष्मण मखीजा, दिनू उपस्थिति थे ।