👉🏻रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

ट्रैक सीजी न्यूज़/दिल्ली:
Rishabh Pant car accident in Roorkee: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी कार दिल्ली से घर जाते समय हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, पंत को तुरंत रुड़की से दिल्ली रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा गई. इस एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई. कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि वो जलकर खाक हो गई. आग बुझने के बाद सिर्फ स्टील का ढांचा ही नजर आया. हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हैं और उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी पीठ और कंधे में भी चोट लगी है. पुलिस के मुताबिक पंत की हालत स्थिर है.
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी कार मर्सडीज कार में दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. हादसे के तुरंत बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी.सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंत को दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में कराया. इसके बाद धूं-धूं कर जल रही आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. लेकिन जब तक आग बुझती कार पूरी तरह जल चुकी थी.