ट्रैक सीजी न्यूज़:

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत देहरादून के हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वे एक्सीडेंट के बाद रुड़की और इसके बाद देहरादून के हॉस्पिटल में शिफ्ट किए गए. पंत ने एक्सीडेंट को लेकर कई अहम बातें शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वे अकेले क्यों ड्राइव कर रहे थे. ऋषभ ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्सीडेंट की सूचना देने के लिए सबसे पहले किसका मोबाइल नंबर दिया था.
पंत को काफी चोट लगी. इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक एंबुलेंस में जब ऋषभ से पूछा गया कि हादसा कैसे हुआ तो उन्होंने बताया कि याद नहीं कि क्या हुआ था. उन्हें झपकी आ गई थी और फिर बाद में कार को आग से घिरा देखा. वहीं, अस्पताल ले जाते समय ऋषभ से पूछा गया कि वह खुद कार क्यों चला रहे थे? इस पर ऋषभ ने कहा कि उन्हें कभी अकेले ड्राइव करने का मौका नहीं मिलता है, इसलिए वह कार लेकर दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे.
ऋषभ से पूछा गया कि उनके परिवार में किसे बुलाया जा सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि मुझे अपनी मां के अलावा किसी का नंबर याद नहीं है. लेकिन उन्होंने जो नंबर बताया वह उस समय स्विच ऑफ था. बाद में पुलिस के पहुंचने पर उसके परिवार को सूचना दी गई.
गौरतलब है कि ऋषभ गुरुवार को दुबई से लौटे थे और वे अपने घर रुड़की के लिए कार से निकले थे. पंत कार में अकेले थे. उनकी कार काफी ज्यादा स्पीड में चल रही थी और नींद की झपकी आने की वजह से कार रेलिंग से जा टकाराई. इस हादसे में ऋषभ के पैर, पीठ और माथे पर चोट आई है. फिलहाल वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.