वन परिक्षेत्र बुढ़ार में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन- ट्रैैक सीजी न्यूज संभाग प्रमुख महेंन्द्र श्रीवास्तव

You might also like
शहडोल। वन परिक्षेत्र बुढार अंतर्गत 11 जनवरी को अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप वनमण्डल अधिकारी जैतपुर आर एन चौधरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी बुढ़ार प्रमांशु धुर्वे, प्रशिक्षु वनछेत्रपाल संदीप कुमार गौतम, आर ए बुढ़ार कमला प्रसाद वर्मा,आर ए हरदी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं समस्त वन परिक्षेत्र के स्टाफ, एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल बुढार के उप प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थियों एवं ग्राम पंचायत धनपुरा के जन प्रतिधियों वन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र बुढार अन्तर्गत बीट गोपालपुर पी एफ 826 में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों को वन क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। इसके साथ ही प्लांटेशन क्षेत्र का दौरा भी कराया गया, जिसके तहत वृक्षारोपण से संबंधित बारीकियों तथा वानिकी कार्यों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। तालाब पारिस्थितिकी तंत्र का भी अनुभव करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से विचार विमर्श किया गया तथा उनके अनुभव प्राप्त किया गया।