अमलाई पुलिस कर रही नवाचार -ट्रैैक सीजी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

You might also like
शहडोल। जिले की अमलाई पुलिस द्वारा नवाचार किया जा रहा है। नवाचार के तहत सीमा एरिया में सीमा प्रारम्भ और सीमा समाप्त के नए बोर्ड लगाएं गए हैं व पुराने बोर्डों को अद्यतन किया गया है।
बोर्ड लगाए जाने का मकसद है कि थाना क्षेत्र के बारे में नागरिक जनों को असुविधा ना हों। सीमा बोर्डों पर थाने सीयूजी मोबाईल नंबर अंकित किया गया हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर आम नागरिक जन पुलिस सहायता ले सकें व किसी भी प्रकार की सूचना आसानी से पुलिस स्टेशन को दें सकें। इसके साथ ही यातायात नियमों के पालन, धीमें चलने व सुरक्षित चलने की समझाईश भी लेख की गई हैं