• एमएलए ईलेवन vs पुलिस ईलेवन के मध्य खेला गया ओपनिंग सेरेमनी शो मैच

•पुलिस ईलेवन की हुई जीत, अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक बने मेन ऑफ़ द मैच
You might also like
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
नगर में 16 जनवरी को राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बाल Criket प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अनूप नाग शामिल थे, वहीं इस Cricket प्रतियोगिता की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने की, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग, उपाध्यक्ष अमल सिह नरवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर अविनाश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा मौजूद रहे।
बता दें इस Cricket प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार के रूप में एक लाख रूपए (100000) की राशि व ट्रॉफ़ी रखी गई है, जिसे स्थानीय विधायक अनूप नाग की ओर से अपने स्वर्गीय पुत्र कौशल नाग की स्मृति में जीतने वाली टीम को दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पुरुस्कार पचास हजार (50000) रुपये रखा गया है, जिसे जिला पुलिस बल कांकेर की ओर से दिया जाएगा।
16 जनवरी की शाम तक़रीबन सात बजे विधायक अनूप नाग समेत सभी अतिथि उन्मुक्त खेल मैदान पहुंचे, जिसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मंच पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। सबसे पहले आयोजक समिति द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और आखिर में विधायक अनूप नाग ने मैदान में उपस्थित खिलाडियों और दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि इतने सालों में पहली बार अंतागढ़ के इस खेल मैदान में इस तरह का आयोजन देखने को मिल रहा है जिसके लिए आयोजक समिति की सराहना करता हूँ।