बेमेतरा ब्यूरो चीफ/पुष्पराज मराठा

एमएस प्रोडक्शन सीजी टैलेंट शो छत्तीसगढ़ 2023 मुम्बई की बॉलीवुड अभीनेत्री हर्षाली मल्होत्रा बजरंगी भाई जान मूवी (मुनि)
बेमेतरा-एमएस प्रोडक्शन सीजी टैलेंट शो छत्तीसगढ़ 2023 31 जनवरी रेड डायमंड बिलासपुर आयोजित किया गया जानिए क्या कुछ बताया अंशु सिंह , महेश शर्मा , एमएस प्रोडक्शन के बारे में जिसमेंमॉडलिंग के दो राउंड हुए सभी प्रतियोगिता में इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीजी टैलेंट छत्तीसगढ़ का टाइटल मिस रेखा पटेल को मिला वहां इस शो के विनर बने फर्स्ट रनर अप मिस श्रेया को मिला सेकंड रनर मिस सपना श्रीवास को मिला । मिस्टर में यह टाइटल सत्यम ताम्रकार को मिला वह इस शो के विनर बने एमएस प्रोडक्शन के डायरेक्टर मिस्टर अंशु सिंह और महेश शर्मा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया ग्रूमिंग क्लास में सभी ने डिसिप्लिन बनाया उन्होंने इस शो को सक्सेसफुल बनाने के लिए मिस सानिया रणताई मैम मिस्टर विवेक चंद्रा सर काफी मेहनत किया है।