मछली पकड़ने के लिए नदी गए युवक पर बाघ का हमला, मौत- ट्रैक सी जी न्यूज संभाग प्रमुख महेन्द्र श्रीवास्तव

अनूपपुर । मछली पकड़ने के लिए नदी गए बुद्धू अगरिया (40) निवासी ग्राम केल्हारी पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे गांव में हुए हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है जानकारी के अनुसार रविवार को युवक मछली पकड़ने के लिए केल्हारी के कछौड़ गांव स्थित गुडरु नदी गया था।
इस दौरान बाघ ने उस पर हमला कर शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया। जिले के अंतिम छोर जैतपुर वन परिक्षेत्र से लगे जंगलों व रिहायशी क्षेत्र में बाघ की लगातार मौजूदगी दर्ज की जा रही है।
इस घटना के बाद वन अमला चौकस हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के जैतपुर से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित छत्तीसगढ़ के गांव जैयती खानपारा में बाघ की मौजूदगी बनी हुई है। फिलहाल, वन विभाग और पुलिस का अमला लगातार लोगों को आगाह कर रहा है।