RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:35 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:35 AM

⚡ *विश्वास के साथ ग्रामीणों ने विधायक नाग के सामने लगाई गुहार, किसी ने हैण्डपंप तो किसी ने सामुदायिक भवन की मांग रखी :-* ⚡

⭕ *विधायक नाग ने सभी की समस्याएं, मांग और शिकायतों को सूना, कहा- परीक्षण के बाद प्राथमिकता में सभी समस्याओं को होगा समाधान*

⭕ *विधायक नाग ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया*

You might also like

पाखंज़ूर/ट्रैक सीजी:
विधायक जी हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है.. कृपा करके हैण्ड पंप करा दिजिए ! हमारे गांव में सामुदायिक भवन की आवश्यकता है उसे बना दीजिए । एक महिला ने अपने बेटे की आगे की पढ़ाई के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगाई। ऐसी छोटी-छोटी समस्या, मांग और शिकायत को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के सामने उनके क्षेत्र की जनता द्वारा ग्राम पंचायत साबेर के आश्रित गांव पी.व्ही.87 ( जयदेवपुर ) के भेंट-मुलाकाम कार्यक्रम में रखी गईं। क्षेत्र के जनता द्वारा पूरे विश्वास और भरोसे के साथ बड़ी बेबाकी से अपनी मांग और समस्या, शिकायत रख रहे है। उन्हे पता है कि विधायक श्री नाग के सामने अगर क्षेत्र विकास और जनहित की मांग रखेंगे तो वह मांग आज नही तो कल जरूर पूरा होगा ।

विधायक नाग ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की बातों को पूरे ध्यान सूना और उनका बारी-बारी से जवाब भी देते गए । श्री नाग ने मौके पर फोन के माध्यम से एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र व अन्य राजस्व प्रकरणों में सभी समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए । विधायक नाग पुरे विधानसभा में लगभग हर लगातार जनता के बीच जाकर भेंट-मुलाकात कर रहे है, लोगों की समस्याएं मांग और शिकायतों से रूबरू हो रहे है। श्री नाग ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को नोट करा दिया गया है। सभी मांग, शिकायत और समस्याओं का परीक्षण कराया जाएगा। उन्हे प्राथमिकता में रखकर पूरा करने का प्रयास भी किया जाएगा। श्री नाग ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया ।

*विकास कार्यों के लिए विधायक नाग की घोषणा*

श्री नाग के सामने स्थानीय लोगों ने गांव के सार्वजनिक कार्यक्रमों एवं अन्य किसी भी प्रकार के आयोजनों के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसपर विधायक नाग ने तुरंत अपनी सहमति देते हुए 5 लाख रूपए देने की घोषणा किए और पेयजल के लिए लिए बोरिंग निर्माण की मांग को भी विधायक नाग ने सहमति देते हुए घोषणा कर दी ।

*इनकी रही मौजूदगी*

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, मुकुल पाल, सरपंच मानी मंडावी, जगदीश साहा, अनिमेष चक्रवर्ती, अनिवाश गायकवाड़, उत्तम पाल, सूरज विस्वास, अमल बड़ाई, जयदेव राय, योगी नेताम, सुबल सरकार, उत्तम अधिकारी, अमर देवनाथ, अभी सेन, राजकुमार अधिकारी, विक्रम मंडल, प्रकाश मंडल, बलाई देवनाथ, दुलाली देवनाथ, पवित्र घोष, संजू धर, विकास हालदार, महादेव कुंडू, अमर विस्वास, पल्लव विस्वास, आशीष मालाकार, मानिक चक्रवर्ती, मोतीलाल शील समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *