•आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर अंतागढ़ वार्ड क्रमांक 14 के वासियों ने विधायक अनूप नाग का जताया आभार

अंतागढ़/ट्रैक सीजी;
जर्जर आंगनबाड़ी होने के कारण किराए के मकान पर यहां वहां आंगनबाड़ी संचालित होता था । जिसका संज्ञान होते ही विधायक अनूप नाग ने 5 लाख का आंगनबाड़ी अपने निधि से स्वीकृत किया । आंगनबाड़ी की सौगात मिलने पर वार्डवासियों में खुशी की लहर है । वहीं सामुदायिक भवन की वर्षो से मांग थी वॉर्ड में सामुदायिक भवन नही होने से वॉर्ड वासियों को कार्यक्रम या बैठक करने में तकलीफ होती थी । इस समस्या को वार्डवासियों ने विधायक अनूप नाग से अवगत कराते हुए सामुदायिक भवन की मांग की जिसपर विधायक नाग ने 5 लाख की सामुदायिक भवन स्वीकृत किया इन दोनो स्वीकृत भवनों का आज अंतागढ़ वॉर्ड क्रमांक 14 में भूमिपूजन किया गया
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग , महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेवी नाग , मुकेश ठक्कर, अखिलेश चंदेल , जयंत पाणिग्रही, दुर्गेश ठाकुर , राकेश गुप्ता , बीरेंद्र पटेल , सियाराम मरकाम ,रफीक खान , दिलीप सरकार,चंद्रज्योत रामटेके,अविनाश गनवीरे, सहित अंतागढ़ वॉर्ड क्रमांक 13 एवम 14 के वार्डवासी मौजूद रहे ।