RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:39 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:39 AM

आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन का विधायक अनूप नाग ने किया भूमिपूजन

•आंगनबाड़ी और सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर अंतागढ़ वार्ड क्रमांक 14 के वासियों ने विधायक अनूप नाग का जताया आभार

अंतागढ़/ट्रैक सीजी;
जर्जर आंगनबाड़ी होने के कारण किराए के मकान पर यहां वहां आंगनबाड़ी संचालित होता था । जिसका संज्ञान होते ही विधायक अनूप नाग ने 5 लाख का आंगनबाड़ी अपने निधि से स्वीकृत किया । आंगनबाड़ी की सौगात मिलने पर वार्डवासियों में खुशी की लहर है । वहीं सामुदायिक भवन की वर्षो से मांग थी वॉर्ड में सामुदायिक भवन नही होने से वॉर्ड वासियों को कार्यक्रम या बैठक करने में तकलीफ होती थी । इस समस्या को वार्डवासियों ने विधायक अनूप नाग से अवगत कराते हुए सामुदायिक भवन की मांग की जिसपर विधायक नाग ने 5 लाख की सामुदायिक भवन स्वीकृत किया इन दोनो स्वीकृत भवनों का आज अंतागढ़ वॉर्ड क्रमांक 14 में भूमिपूजन किया गया

You might also like

इस भूमिपूजन कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक अनूप नाग , महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेवी नाग , मुकेश ठक्कर, अखिलेश चंदेल , जयंत पाणिग्रही, दुर्गेश ठाकुर , राकेश गुप्ता , बीरेंद्र पटेल , सियाराम मरकाम ,रफीक खान , दिलीप सरकार,चंद्रज्योत रामटेके,अविनाश गनवीरे, सहित अंतागढ़ वॉर्ड क्रमांक 13 एवम 14 के वार्डवासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *