RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:31 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:31 AM

संवेदनशील क्षेत्र मेटलाचेरु में विधायक संग तेलांगाना के खिलाड़ियों ने लगाया जय बीजापुर, जय छत्तीसगढ़ का नारा

You might also like

बीजापुर- छत्तीसगढ़-तेलांगाना की सरहदी संवेदनशील इलाके में आयोजित इंटरस्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ है। पहला इनाम तेलांगाना की टीम ने हासिल किया। बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेटलाचेरु पहुँचे थे। विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण और खिलाड़ी उत्साहित दिखे।

इंटरस्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और तेलांगाना के कुल 64 टीमो ने हिस्सा लिया था। जिसमे पहला स्थान तेलांगाना की चिंताकोंटा और दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की तारलागुडा ने प्राप्त किया। विजेता टीम को इंकावन हजार और उपविजेता टीम को पच्चीस हजार रुपये पुरुस्कार मिला।

मेटलाचेरु में लंबे वक्त से ग्रामीण स्ट्रीट लाइट की मांग कर रहे थे। खेलों में रुचि रखने वाले मेटलाचेरु के खिलाड़ियों की मांग पर विधायक विक्रम मंडावी ने दो स्ट्रीट लाइट स्वीकृत किये। आज इसी स्ट्रीट लाइट के नीचे 64 टीमो ने वॉलीबाल मैच खेला। संवेदनशील क्षेत्र मेटलाचेरु में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर खिलाड़ियो का हौंसला बढ़ाया।

समापन अवसर पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा की मेटलाचेरु जैसे अंदरूनी और छोटे से गांव में आज अन्तर्राजीय वॉलीबॉल मैच का होना दर्शाता है कि विकास गांवो तक पहुंच रहा है। एक वक्त था जब बड़े मैच खेलने यहां से दूसरे राज्य जाना पड़ता था लेकिन अब माहौल बदल रहा है। दूसरे राज्यो से खिलाड़ी हमारे बीजापुर मैच खेलने का रहे हैं। आगामी दिनों में भी बडे स्तर के मैच कराए जाएं ऐसी कोशिश रहेगी। बीजापुर के हर खेल के खिलाड़ियों को जो बेहतर प्रदर्शन करके आगे बढ़ने को चाह रखते हैं उनको पूरा सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर मेटलाचेरु की स्थानीय कलाकारों ने खूबसूरत नृत्य के साथ समा बांधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *