RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:38 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:38 AM

आगामी अक्टूबर माह तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म भरवाने के निर्देश

You might also like

कांकेर/ट्रैक सीजी:
आगामी अक्टूबर माह तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विद्यालय एवं महाविद्यालय में फार्म भरवाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को प्रत्येक विकासखण्ड में पांच-पांच नरवा का चिन्हांकन करने तथा निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया है। जिले के सभी गौठानों में गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने, वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उसका विक्रय करने के लिए निर्देश दिये गये। सभी विभागों को आबंटित लक्ष्य की पूर्ति मार्च माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने एवं कार्यालयों में निराकरण के लिए लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिये गये हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना अंतर्गत मरीजों का उपचार एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा भी कलेक्टर द्वारा की गई तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन शिविर का गांवों में मुनादी कराने हेतु सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *