RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:23 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:23 AM

⚡ *भेंट मुलाकात में विधायक ने की मुक्तिधाम और बोरिंग निर्माण की घोषणा :-* ⚡

⭕ *गाजे बाजे के साथ हुआ विधायक नाग का भरतपुर में स्वागत, ग्रामीणों में छाई रौनक*

⭕ *ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का विधायक नाग ने दिलाया भरोसा*

You might also like

अंतागढ़-परलकोट/ट्रैक सीजी:

क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग इन दिनों परलकोट क्षेत्र के दौरे पर हैं और उनका भेंट मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में कापसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीत्तेभोड़ीया के आश्रित गांव पी.व्ही.114 ( भरतपुर ) में विधायक अनूप नाग का भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ग्रामीणों से अचानक भेंट करने पहुंचे विधायक और अपने क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय विधायक अनूप नाग को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन फूले नहीं समा रहे थे और उनका तथा पहुंचे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ अगवाई कर उन्हें गांव के कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस दौरान ग्रामीणों ने अपने विधायक के समक्ष अपनी निजी समस्याएं भी खुल कर रखी तो वहीं विधायक श्री नाग ने शीघ्र ही उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए उन्हें आश्वस्त किया ।

*ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के आश्वासन के साथ विकास कार्यों की घोषणा*

विधायक द्वारा ग्रामीणों को मिले उनकी समस्याओं के समाधान के आश्वासन पश्चात ग्रामीणों ने कई सामूहिक मांगे विधायक के समक्ष रखी जैसे की मुक्तिधाम निर्माण और पेयजल के लिए बोरिंग निर्माण। विधायक नाग ने भी मांगों को तुरंत स्वीकार करते हुए 4.89 लाख रुपए से मुक्तिधाम निर्माण की घोषणा एवं जल्द से जल्द चयनित स्थान पर पेयजल के लिए बोरिंग निर्माण की घोषणा कर दिए । ग्रामीणों ने भी विधायक की घोषणाओं से प्रभावित होकर कार्यक्रम स्थल पर ही उनका आभार जताया।

*इनकी रही मौजूदगी*

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, सरपंच संध्या कीर्तनिया, संजय कीर्तनिया, मनोज सरकार, रमेन मंडल, वासुदेव मिस्त्री, परितोष बिस्वास, गोस्टो मंडल, ठाकुर मंडल, प्रणव मिस्त्री, उपसरपंच स्वपन समद्दार, नेपाल दास, आशीष विस्वास, जगदीश घराई, ठाकुर सरकार समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *