⭕ *विधायक नाग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंतागढ़ के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल*

⭕ *विधायक नाग ने दी चालक प्रशिक्षण योजना को हरी झंडी, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह*
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग सोमवार को अंतागढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अंतागढ़ के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए । विधायक नाग ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का क्षण होता है। साल भर की गतिविधियों, शिक्षा, खेल, कला, संस्कृति सहित अन्य प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रर्दशन करने का उत्सव है। इस दिन उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को लगन, ईमानदारी और निष्ठा के साथ भविष्य निर्माण में आगे बढ़ना चाहिए। राज्य सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। प्रदेश में सबको शिक्षा मिले यह कांग्रेस की सरकार का लक्ष्य है और हमेशा से प्राथमिकता में है और सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में भी नवाचार कर रही है। प्रदेश में आदर्श प्रशिक्षण संस्थान की जा चुकी है। इससे प्रदेश के खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिल रहा है जिससे युवा प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे है । विधायक नाग ने इस मौके पर चालक प्रशिक्षण योजना को भी हरी झंडी देते हुए इसका शुभारंभ किया ।
*इनकी रही मौजूदगी*
जयंत पाणिग्रही, शेख शरीफ कुरेशी, अखिलेश श्रीवास्तव, तोमेश जोशी, अविनाश गणविरे, प्राचार्य पीके साहू, दिलीप जांगड़े, नीलेश वर्मा, समीर देवांगन, आरके उपाध्याय, सीएस राजे, हिमालय दर्रो, बघेल शिक्षक, नायक शिक्षक, साहू शिक्षक, खापर्डे शिक्षक, वर्मा शिक्षक, रघुनंदन कौशल, पायल ठाकुर, आशा गजबिए, हिरामन नाग समेत संस्थान के समस्त कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।