ट्रैक सीजी/कांकेर:
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज चिराग परियोजना अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी तथा चिराग परियोजना निदेशक श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, विश्व बैंक के टॉस्क टीम लीडर श्री राज गांगुली को टास्क टीम लीडर सुश्री ब्रिमला नाथन, एएफएडी से सुश्री गायत्री माहर के साथ 25 सदस्यीय विशेषज्ञ दल के सदस्य शामिल हुए।
