ट्रैक सीजी/कांकेर:
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार नरहरपुर विकासखण्ड के महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क राजपुर गौठान में सिरोही नस्ल के बकरी का प्रजनन इकाई 26 जनवरी 2023 से प्रारम्भ किया गया है। प्रजनन इकाई हेतु जिला प्रशासन कांकेर द्वारा सिरोही नस्ल की 20 बकरियां तथा 02 बकरे प्रदाय किये गये है तथा बकरी पालन का कार्य उजाला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिरोही नस्ल केवल 3-4 माह में 10 से 15 किलोग्राम तक का वजन प्राप्त कर लेता है तथा 9-10 माह में गर्मी में आ जाती है तथा लगभग 14-15 माह में बच्चे दे देती है। प्रथम ब्यात में एक बच्चा देती है तथा इसके पश्चात् दो-दो बच्चे जन्म देती है। नर बकरा 01 वर्ष में 20 से 25 किलोग्राम का हो जाता है, इस प्रकार के एक बकरा के विक्रय से लगभग 10 हजार रूपये तक की आमदनी प्राप्त हो जाती है। इस इकाई से वर्ष में कम से कम 20 बच्चे प्राप्त होंगे।
