बीजापुर- इन दिनों छत्तीसगढ़ में बोर खनन और खनन के बाद असुरक्षित होल में बच्चों के गिरने और घंटो रेस्क्यू की खबरें आम हैं। ज्यादातर मामलों में पीएचई विभाग ही गलतियां दोहराता नजर आता है। बीजापुर जिले के उसूर थानापारा में यूँ तो कोई बच्चा गड्ढे में नही गिरा लेकिन एक मवेशी बड़े से अधूरे पड़े गड्ढे में गिर गया। छटपटाते गाय को घंटो के बाद जेसीबी बुलवाकर सरपंच भीमा कट्टम और ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकलवाया। फिलहाल गाय सुरक्षित है लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही एक बार फिर जगजाहिर हो गई है।
पीएचई विभाग जिलेभर में पाइपलाइन विस्तार का काम कर रहा है। उसूर पंचायत में भी पाइपलाइन विस्तार का कार्य विभाग ने किया है। कार्य के दौरान बनाये गए चेम्बर को ठेकेदार ने खुला छोड़ दिया। खुले पड़े चेम्बर को बंद करवाने की जिम्मेदारी जिन इंजीनियर और एसडीओ की है उन्होंने भी गंभीर लापरवाही बरती जिसका नतीजा यह हुआ कि अबोध गाय इस चेम्बर होल में बेदम जा गिरी। गांव वालों ने जेसीबी बुलवाकर गया का रेस्क्यू किया। गाय अभी सुरक्षित है।