RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:20 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:20 AM

भाजपा में झूठ की प्रतियोगिता जीतने वाले नेता को मिलेगा टिकट : चंदेल

•कांग्रेसी नेता ने बीजेपी नेता के भाषण को किया डिकोड, सबूतों के साथ बताया झूठा

•कांग्रेसी नेता अखिलेश चंदेल ने बीजेपी नेता राधेलाल नाग पर लगाए आरोप, बोले जिस मंच से भाषण दे रहे उसका निर्माण भी विधायक नाग ने कराया

You might also like

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंतागढ़ के अध्यक्ष अखिलेश चंदेल ने बीजेपी नेता एवं नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष राधेलाल नाग द्वारा बीजेपी द्वारा आयोजित मोर आवास मोर अधिकार धरने में उनके द्वारा भाषण में किए गए विकास के दावों और आरोपों को पूर्णतः निराधार एवं झूठा करार देते हुए उनके बयान के विडियो फुटेज जारी कर और सरकारी दस्तावेज भी पेश कर कलई खोल दी है ।

दरअसल नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष राधेलाल नाग ने मोर आवास मोर अधिकार पर भाषण देते हुए कहा की उन्होंने नगर पंचायत अंतागढ़ में विकास के नए नए आयाम और ऊंचाइयों को स्थापित किया है उनके भाषण में उन्होंने बताया की गोल्डन चौक अंतागढ़ में साढ़े चार लाख रुपए से निर्मित किए गए हाई मास्क लाइट को उन्होंने नगर पंचायत के मद से लगाया है जबकि श्री चंदेल द्वारा पेश किए गए सरकारी दस्तावेज में सरल और साफ शब्दों में स्पष्ट है की यह हाई मास्क लाइट का निर्माण विधायक मद की राशि से हुआ है तो राधेलाल नाग का दावा पूरी तरह से झूठा नजर आ रहा है उसी तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा की उनके द्वारा ही 2 करोड़ 39 लाल रुपए की लागत से राजीव गांधी चौक से गोल्डन चौक तक डामरीकृत मॉडल सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि श्री चंदेल ने बताया की 31 मार्च 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमाकड़ा में लया ल्योर गोटुल रच्च महोत्सव में पधारे थे तब विधायक अनूप नाग ने ही इस मॉडल सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को अपना अनुमोदन दिया था जिसके फलस्वरूप सीएम बघेल ने कार्यक्रम से ही इस मॉडल सड़क निर्माण की घोषणा कर दी । उनके पश्चात अधोसंरचना मद से इस सड़क निर्माण के लिए 2.39 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए । जबकि विधायक अनूप नाग भी मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के सदस्य है साथ ही राधेलाल नाग ने यह भी दावा किया को पुराना बस स्टैंड अंतागढ़ में 2.90 लाख रुपए से निर्मित रंगमंच का निर्माण कराया है जबकि इस रंगमंच का निर्माण भी विधायक मद की राशि से हुआ है इस आधार पर नगर पंचायत अध्यक्ष के सारे दावे झूठे थे । श्री चंदेल यही नहीं रुके उन्होंने बताया की जिस मंच से राधेलाल नाग बड़े बड़े झूठ फैला रहे थे उसका निर्माण भी विधायक अनूप नाग ने ही कराया है ।

*बीजेपी में नेतागिरी चमकाने के किए झूठ बोलो और फैलाओ*

चंदेल ने नगर पंचायत के अध्यक्ष राधेलाल नाग पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारे द्वारा प्रस्तुत किए गए सारे दस्तावेज से यह स्पष्ट होता है की राधेलाल नाग खुले मंच से झूठ फैला रहे है उन्होंने कहा की नगर पंचायत जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर अध्यक्ष के पद पर बैठकर झूठी और ओछी राजनीति करना बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है उन्होंने कहा की जनता राधेलाल के हवा में बल्ला चलाने की हकीकत को भली भांति जानती है उन्होंने यह भी कहा की बीजेपी में नेतागिरी चमकाने के किए झूठ ही झूठ बोलना और फैलाना पड़ता है जिसकी परीक्षा को राधेलाल नाग ने अव्वल नंबर के साथ पास कर लिया है लेकिन हमें भी कम में ना आंके हम भी उनके फैलाए गए झूठ को रोकने के लिए बैठे है अभी तो बस हमने उनके भाषण को डिकोड करते हुए पोल खोली है यदि यही हरकते जारी रही तो हम उनके नगर पंचायत में किए गए सारे काले कारनामों की फाइल को नगर के चौराहों पर लगाने को तैयार है । और उन्होंने पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी को भी राधेलाल नाग से सतर्क हो जाने की सलाह दे डाली है दरअसल उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की भाजपा का चलन है जो ज्यादा झूठ और नफरत फैलाएगा उसी को बीजेपी अपना टिकट देती है चाहे वह विधानसभा में हो या लोकसभा में, इसीलिए राधेलाल नाग पूरी टक्कर के साथ झूठ बोलकर विक्रम उसेडी से ज्यादा मजबूत अपने आप को दिखाने के लिए झूठे बयानबाजी कर रहे है वैसे भी ये बीजेपी का आपसी मामला है देखते है झूठ फैलाने की इस रेस में कौन जीतता है विक्रम उसेंडी या राधेलाल नाग ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *