RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:09 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:09 AM

नक्सलियों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है : शलभ सिन्हा

कांकेर/ट्रैक सीजी:

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने सोमवार को नक्सलियों द्वारा सेना के जवान की हत्या पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि नक्सलियों की इस हरकत ने साबित कर दिया है कि नक्सलियों और आतंकवादियों में कोई फर्क नहीं है। यह मानवाधिकार की बात करते हैं, स्वयं को लोगों का हितैषी बताते हैं, लेकिन ऐसी हरकत ने इनकी कायरता को उजागर किया है।

You might also like

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने विगत दिनो सेना के जवान मोतीलाल आंचला की घात लगाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। सेना के जवान मोतीलाल आंचला असम में पदस्थ थे। ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपनी गर्भवती पत्नी और परिवार को देखने आए हुए थे और रविवार को ही वापस लौटने वाले थे। मगर इससे पहले ही नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या दिया। बस्तर में नक्सलियों द्वारा पहली बार किसी सेना के जवान पर इस तरह का हमला किया गया है, जबकि सेना का नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई से कोई सीधा वास्ता नहीं है। यही वजह है कि इस घटना के बाद से जबरदस्त नाराजगी है। शहीद जवान मोतीलाल ने बीते साल अप्रैल माह में प्रेम विवाह किया था और जल्द ही उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है।

शहीद मोतीलाल आंचला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *