ट्रैक सीजी/पाखंज़ूर:
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के बालिका आश्रम बड़गांव, डोण्डे के निर्माणाधीन रीपा भवन, आदर्श गौठान, पखांजूर में संसाधन केंद्र, निर्माणाधीन सड़क, अंबेडकर नगर में निर्माणाधीन हाई स्कूल भवन और रामकृष्णपुरी में कृषि विभाग द्वारा संचालित मिक्स फार्म का निरीक्षण किया।
