RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:19 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 7:19 AM

शांति समिति की बैठक आयोजित: कलेक्टर ने किया होली त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील

ट्रैक सीजी/कांकेर:
होलिका दहन, होलीकोत्सव, शब्बे-बारात एवं रंग पंचमी त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिलेवासियों को होली का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग-गुलाल न लगाया जावे और न ही छिड़का जावे। वर्जित तेल, राखड़, कीचड़, वार्निस, पेन्ट का उपयोग न करें, हर्बल रंग गुलालां का उपयोग किया जावे, पानी के गुब्बारों तथा मुखौटों का उपयोग न किया जावे। किसी भी प्रकार की चंदा वसूली जबरदस्ती न करें और न ही आने-जाने वालों वाहनां से चंदा वसूली किया जावे। नशापान कर कोई भी व्यक्ति वाहन न चलाये। मोटरसाइकिल में दो से अधिक सवारी नहीं करने की अपील भी उनके द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के लिए खुला स्थान हो, संकरी गलियों में होलिका दहन न किया जावे। डामरीकृत मार्गों, बिजली खम्भे, बिजली तार, टेलीफोन तार, पेट्रोल पम्प, रसोई एलपीजी गैस गोदाम, सरकारी संपत्ति या किसी के दुकान या मकान के सामने होलिका दहन न किया जावे तथा किसी के निजी, शासकीय मकान, सामान, लकड़ी या सरकारी सम्पत्ति को भी क्षति न पहुंचाया जावे।

You might also like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *