RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:31 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:31 AM

भरोसे का बजट : बजट को कांति नाग ने बताया ऐतिहासिक और दूरगामी

⭕ *कांति बोली : “महिलाओं के साथ युवाओं को नई ऊंचाई देगा यह बजट”*

⭕ *शिक्षा के उजियारे से रोशन होगा छत्तीसगढ़, 101 आत्मानंद विद्यालय खोले जाएंगे*

You might also like

अंतागढ़/ट्रैक सीजी:

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग ने प्रदेश सरकार के 2023 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट से छत्तीसगढ़ पूरे देश में मॉडल के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक, दूरगामी एवं गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना है। यह बजट शत- प्रतिशत उक्त परिकल्पना को पूर्ण करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लगातार पांचवी बार ऐतिहासिक सर्वहारा वर्ग पर केन्द्रित बजट प्रस्तुत किया है।

कांति नाग ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बतौर वित्त मंत्री बजट में युवाओं को प्रति माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से युवाओं को अपने भविष्य निर्माण में सहायता मिलेगी । पत्रकारों को आवास हेतु ऋण देने की घोषणा पर धन्यवाद दिया तथा दुर्ग से नवा रायपुर तक मेट्रो संचालन की घोषणा पर भी उन्होंने स्वागत किया। कांति नाग ने कन्या विवाह सहायता राशि को 25 से 50 हजार करने, 4 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना, सुदूर क्षेत्रों में मोबाईल मेडिकल की स्थापना करने के निर्णय को एक दूरगामी सोच का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल जैसे कई विकासशील निर्णय लिए । निश्चिततौर पर ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था को यह बजट मजबूत करेगा । आने वाले वर्षों में इस बजट से छत्तीसगढ़ मॉडल प्रमाणित और स्थापित होगा ।

*लोगों के उम्मीदों पर भी यह बजट पूरी तरह खरी उतरी : कांति*

कांति नाग ने कहा इस बजट से लोगों को काफी उम्मीद थी और लोगों के उम्मीदों पर भी यह बजट पूरी तरह खरी उतरी है । बजट को लेकर श्रीमती नाग ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है क्योंकि 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ की अनुमानित बजट सीएम ने पेश किया है जिसमें प्रत्येक वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया है ।

*महिला होने के नाते भी बजट अभूतपूर्व*

कांति नाग ने कहा कि मैं भी एक महिला हूं और महिलाओं को जो सौगात सीएम ने दी है, वह ऐतिहासिक है क्योंकि महिला मितानिनों का ध्यान रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने मितानिनों को 2200 रुपए भत्ता देने की घोषणा की है । सीएम ने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10,000 रुपए मानदेय प्रति माह और महिला आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मानदेय प्रति माह 5 हजार देने की घोषणा की है ।

कांति नाग ने अंतागढ़ में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेटअप की स्वीकृति प्रदान करने के लिए भी पुरे क्षेत्रवासियो की ओर से आभार जताया और कहा की यह बजट किसान, ग्रामीणों और युवाओं के साथ बच्चों के नए भविष्य गढ़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *