⭕ *बजट से क्षेत्रवासियों में छाया खुशियों का रंग, होली के पहले ही उड़ रहे खुशियों के गुलाल*

⭕ *अंतागढ़ विधायक कार्यालय पहुंचकर फूलों की माला से जनप्रतिनिधियों ने किया विधायक का सम्मान*
⭕ *बांदे, आमाबेड़ा, कोयलीबेड़ा सहित पुरे विधानसभा के कोने कोने से लोग पहुंचकर जता रहे है आभार*
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के प्रयासों से अंतागढ़ विधानसभा को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अरबों रुपयों के विकास कार्यों की सौगात मिली है. बजट घोषणा वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ के युवा बेरोजगारों के लिए 2500 रुपए भत्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन एवं भत्ते में मांग अनुरूप वृद्धि सहित के अंतागढ़ विधानसभा के पुल पुलिया, सड़क, छात्रावास, नाले, आत्मानंद स्कूल, नहर लाइनिंग, डेम सहित विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई है । जिससे पूरे क्षेत्र में होली के पूर्व ही त्योहार जैसा माहौल बन गया है जगह जगह बजट को लेकर होली के रंग उड़ रहे है तो कही पटाखे फोड़े जा रहे है इसी कड़ी में पुरे विधानसभा के कोने कोने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अंतागढ़ स्तिथ विधायक अनूप नाग के शासकीय कार्यालय पहुंचकर फूलों की माला एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
विधायक नाग के प्रयासों से अंतागढ़ आईटीआई को टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित करने के लिए 2.61 करोड़, अंतागढ़ विश्राम भवन निर्माण के लिए 3.14 करोड़ रुपए, पखांजूर बांदे से पी.व्ही.109 मार्ग 32 किमी सड़क चौड़ीकरण 6 करोड़ रूपए, जैताल गोदरी मार्ग 2/2 किमी पर पुल के लिए 4 करोड़, जैतनवागांव गोडरी कामता मार्ग 5/6 किमी पर पुल के लिए 4 करोड़ रूपए, अंतागढ़ से नारायणपुर स्टेट हाईवे चौड़ीकरण 50 किमी 7.5 करोड़ रुपए, आमाबेड़ा से बेबोंडी मार्ग 5 किमी 3.8 करोड़ रुपए, नागरबेड़ा से सेंदुरमेटा 1.5 किमी 1 करोड़ रुपए, बोदानार से कलेपरस 5 किमी. 5 करोड़ रुपए, पखांजूर आईटीआई पहुंच मार्ग 1.65 किमी 1 करोड़ 10 लाख रुपए, अंतागढ़ इमलीपदर मार्ग 1.20किमी 1 करोड़, पी.व्ही.49 से मुरावंडी मार्ग 3 किमी 1.80 करोड़, माटोली से पी.व्ही.30 मार्ग 1.6 किमी 1.12 करोड़, कोणेचुर से डुमरकोट मार्ग 2 किमी 1.40 करोड़, पी.व्ही.44/45 1/6 अंजाडी नाला रोड एवं पुल निर्माण 3 करोड़ रुपए, पी.व्ही.81 से पी.व्ही.82 में डामरीकृत कार्य पुल सहित 3 किमी 2.20 लाख, कापसी से परलकोट डेम मजबूती करण कार्य 2 करोड़ रुपए, पी.व्ही.34 से पी.व्ही.1 मार्ग निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए, पी.व्ही.18 से पी.व्ही.127 मार्ग 4 किमी 4 करोड़ रुपए, पी.व्ही.55 से पी.व्ही.11 मार्ग 3 किमी 3 करोड़ 60 लाख रुपए,पखांजूर से पी.व्ही.55 तक 4.5 किमी सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 40 लाख रुपए, पी.व्ही.56 से पी.व्ही.6 तक 2 किमी के लिए 2.4 करोड़ रुपए, अंतागढ़ से बेड़मा मार्ग 8 किमी. के लिए 3 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई ।
कोयलीबेडा, आमाबेड़ा एवं बांदे में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्वीकृति, कंदाडी में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, बंडापाल, नागरबेड़ा और केसेकोड़ी में 3-3 50 सीटर प्री.मै. अनु. जनजाति बालक/बालिका छात्रावास की स्वीकृति, मेंढकी नदी में दाई तट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए, अंतागढ़ बड़े पुलिया के पास कटाव में वाल निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपए, मेंढकी नदी में 33वी वाहिनी कोसरोंडा कैंप बाढ़ नियंत्रण के लिए 6 करोड़ 53 लाख रुपए, परलकोट मध्यम जलाशय के बाई तट पर नहर लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य 0 से 10मीटर तक 2 करोड़ 78 लाख रुपए, परलकोट जलाशय पी.व्ही.56 नहर लाइनिंग एवं मरम्मत कार्य के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपए, जलाशय नागलदंड नहर का जीर्णोद्वार एवं नहर लाइनिंग के 2 करोड़ रुपए, जलाशय पी.व्ही.25 नहर का जीर्णोद्वार एवं नहर लाइनिंग के 1.5 करोड़ रुपए, जलाशय पी.व्ही.23 नहर का जीर्णोद्वार एवं नहर लाइनिंग के 1.8 करोड़ रुपए, नाहगिरा कृषि कार्य हेतु नहर निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपए, घोडागाव उद्दवहन सिंचाई योजना निर्माण 1 करोड़ रुपए, देवदा नाला उद्दवहन सिंचाई योजना निर्माण 2.5 करोड़ रुपए, बारदा देवधा एनीकेट पाइप लाइन के माध्यम से परलकोट जलाशय के माइनर के नाल तक पानी सप्लाई 2 करोड़ 60 लाख रुपए, उद्वहन सिंचाई योजना भिंगीडार, चंदनपुर 2 करोड़ 50 लाख रुपए, पी.व्ही.111 तरुण्नगर तालाब गहरीकरण, नाली निर्माण 1.5 करोड़ रुपए, एमआईटी 81+ बांदे नहर मरम्मत कार्य 1 करोड़ 80 लाख रुपए, आमाबेड़ा तालाब जिर्णोद्वार एवं नहर लाइनिंग 6 करोड़ 39 लाख रुपए, चारगांव तालाब नहर लाइनिंग एवं टुकचर निर्माण 4 करोड़ 49 लाख रुपए, मुगुरटोला बड़ेतोपाल बांध निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृति ।
*स्टापडेम एवं एनीकेट निर्माण कार्य के लिए करोड़ों की स्वीकृति*
ग्राम कौड़ो साल्हेभाट के नदी में एनीकेट निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए, अंजाड़ी नाला पी.व्ही.43 जयश्रीनगर में स्टापडेम निर्माण के लिए 2.8 करोड़ रुपए, सेमरगाव वायपास मार्ग की नदी में ज्वाइंट पुल स्टॉपडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए, पी. व्ही.62 स्वरूपनगर बुरखा नाला में स्टापडेम/एनीकेट निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए, पी.व्ही.34 में स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए, भैसासूर में स्टापडेम निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपए, लिंगो पेन राउड नदी में 30मीटर स्टापडेम निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए, मेंढकी नदी ।e कौड़ो साल्हेभाट एनीकेट निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए, ग्राम सरंडी में एनीकेट निर्माण के लिए 4.5 करोड़ रुपए, हुरतरई में एनीकेट निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपए, चारगांव में एनीकेट निर्माण कार्य के लिए 9.11 करोड़ रूपए बजट में शामिल किए गए है ।