कांकेर/ट्रैक सीजी:

•कोरर थाना क्षेत्र के भैसगांव के पास हुआ विस्फोट
•काफी संख्या में बैनर पोस्टर भी फेके, बैनर के पास ही किया था जवानो को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट
•IED की चपेट में आने से हुई है ग्रामीण की मौत
•मृतक का नाम बिरेश मंडावी, उम्र 27 , कानागांव से अपने एक मित्र को भैसगांव छोड़ने मोटर साइकिल से जा रहा था, रास्ते में लघुशंका के लिए रुका और यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिरेश मंडावी के दोस्त को भी चोट आई है, जिसका हॉस्पिटल में उपचार जारी है
•पुलिस पार्टी मौके के लिए निकली, कोरर थाना क्षेत्र का मामला