⭕ *विधायक बोले होली से हमे बुरे रिश्तों को भूलकर अच्छे रिश्ते बनाने की मिलती है सीख*

⭕ *समारोह में आए लोगों का विधायक नाग ने जताया आभार, बोले सबका प्रेम और विश्वास ही मेरी पूंजी*
अंतागढ़/ट्रैक सीजी:
पूरे देश में रंगों का त्योहार होली को लेकर लोग हमेशा ही उत्साहित नजर आते है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा अपने स्तर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग के द्वारा अंतागढ़ स्तिथ उनके विधायक कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
रंग-गुलाल और होली गीतों से सजे इस रंगारंग कार्यक्रम में क्षेत्र के कांग्रेसी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य राजनीति दल के नेताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की। वे सभी होली समारोह स्थल पर पहुंचकर एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नाग ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारों एवं सौहार्द का प्रतिक है। होली का रंग सभी के जीवन में खुशहाली लाएं। उन्होंने कहां कि बुरे रिश्तों को भूलकर अच्छा रिश्ता बनाने की सीख यह होली देता है। उन्होंने इस समारोह में आयें सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरा पूंजी है। इस होली मिलन समारोह में सभी लोगों को विधायक नाग ने मुंह भी मीठा कराया ।
इस दौरान कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने भी होली के गीतों पर सभी के साथ जमकर ठुमके लगाए और होली मिलन समारोह का सभी के साथ आनंद लिया । इस अवसर पर विधायक द्वारा सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी। जिसका समारोह में आए सभी लोगों ने लुफ्त उठाया ।