⭕ *परलकोट जलाशय के नहर लाइनिंग एवं ट्रफ निर्माण के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये स्वीकृत*

⭕ *परलकोट के किसानों की थी वर्षो पुरानी मांग, विधायक नाग ने कर दिखाया पूरा*
⭕ *किसानों के लिए होगा वरदान साबित, हजारों किसानों को मिलेगा सीधा लाभ*
अंतागढ़-परलकोट/ट्रैक सीजी:
क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने परलकोट वासियों को दिया होली का तोहफा दरअसल विधायक अनूप नाग के प्रयासों से कोयलीबेड़ा विकासखंड के परलकोट जलाशय के आर.बी.सी. एवं एल.बी.सी. गेट मरम्मत एवं आर.बी.सी नहर आर.डी. 0 किमी. से 14 किमी. तक लाइनिंग कार्य एवं ट्रफ निर्माण कार्य हेतु लगभग 30 करोड़ 94 लाख 37 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
परलकोट जलाशय में इस कार्य के होने से परलकोट क्षेत्र के हजारों किसानों को इसका सीधा एवं अभूतपूर्व लाभ मिलेगा । दरअसल क्षेत्र के किसानों की यह वर्षो पुरानी मांग थी जिसे विधायक अनुप नाग के कार्यकाल में प्रगति मिलते हुए नजर आ रहा है । किसानों की माने तो यह लाइनिंग एवं ट्रफ निर्माण कार्य परलकोट क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा ।