अंतागढ़/ट्रैक सीजी:

रेल सुविधा बढाए जाने की मांग को लेकर अंतागढ क्षेत्रवासियों द्वारा सर्व दलीय मंच के बैनर तले आगामी 16 मार्च से 18 मार्च तक बीएसपी और रेल प्रबंधन के खिलाफ चरण बद्ध आन्दोलन किया जाना है जिसमें प्रथम दिवस बाईक रैली द्वितीय दिवस गोल्डन चौक में धरना-प्रदर्शन और अंतिम दिवस नगर बंद का आह्वान किया गया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों फारेस्ट रेस्ट हाउस में सर्वदलीय मंच द्वारा बैठक का आयोजन कर पत्र के माध्यम से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर एसडीएम अंतागढ को ज्ञापन सौपा गया है।
बता दें कि अंतागढ के अलावा 15 मार्च से दल्लीराजहरा गुदुम बालोद और भानुप्रतापुर क्षेत्र से रेल सेवाए बढ़ाने सहित अन्य मांगों और बीएसपी से संबंधित मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन प्रारंभ हो चुका है। सभी लोग एक मत होकर रेल सेवाए बढाने की प्रमुखता से मांग कर रहे वही मांग पूरी न होने की स्थिति मे रावघाट लौह अयस्क परिवहन मे लगी मालगाड़ी को आगामी समय मे रोकने का मन बना चुके है।
अंतागढ क्षेत्र के लोग भी जरूरत की रेल सेवाए शुरू करने की मांग, अंतागढ़ मे बाईपास सड़क व नारायणपुर से अंतागढ़ सड़क चौड़ीकरण अतिशीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर आज से तीन दिवसीय आंदोलन प्रारंभ करने जा रहे हैं अब इस स्थिति में माहौल तनावपूर्ण न हो इसके लिए रेल प्रबंधन को जल्द से जल्द मांगो पर विचार कर उचित निर्णय ले लेना चाहिए, बहरहाल आरपीएफ को भी आंदोलन संबंधी ज्ञापन दे दिया गया है साथ ही अंतागढ़ के अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर क्रमबद्ध आंदोलन की जानकारी दे दी गयी है। वहीं बता दें की आज अंतागढ़ नगरवासी द्वारा सुबह 10 बजे से बाईक रैली से नगर भ्रमण कर इस तीन दिवसीय आंदोलन का आगाज करेगी।