RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:30 AM

RNI - NO : CHHHIN/2015/65786

March 25, 2023 8:30 AM

सावधान ! बीजापुर के हीरो मोटरसायकिल शो रूम में बिकता है नकली ईंजन ऑयल

You might also like

बीजापुर- सावधान ! बीजापुर के मोटरसायकिल शो रूम में बिकता है नकली ईंजन ऑयल। गरीबो के जेबों पर डाका डालने वाले डकैत खुलेआम सैकड़ों बोतल नकली ऑयल अपने दुकानों में रखकर खपा रहे हैं। इन दुकानदारों के शिकार हर वर्ग, उम्र और ओहदेदार व्यक्ति हैं। इसका खुलासा खुद कैस्ट्रोल कंपनी के कर्मचारी की शिकायत के बाद हुई छापामारी से हुआ है। बीजापुर नगर में संचालित 4 दुकानों में छापा मारा गया है जिसमेंमहालक्ष्मी ऑटोपार्ट्स, मां भवानी हीरो होंडा, शमीम ऑटो और साईं सायकल और मोटरसायकिल

कैस्ट्रॉल इंजन ऑयल कंपनी अपने ब्रांड के अहमियत को बरकरार रखने और ग्राहकों को सुविधा देने समय समय पर अलग अलग ऑटोपार्ट्स में बिक रहे ईंजन ऑइल की जांच के लिए करवाती रहती है। जिसके तहत ऑटोपार्ट्स और मोटरसायकल रिपेयरिंग दुकानों में कंपनी के कर्मचारी ग्राहक बनकर जाते हैं और पुख्ता सबूतों के बाद पुलिस थाने में सूचना के आधार पर नकली ऑइल विक्रेताओं पर दबिश देकर कार्रवाई की जाती है। ऐसा ही एक मामला बीजापुर में आया है जिसमे बीजापुर नगर के 4 दुकानों में छापामारी कर नकली इंजन ऑयल की खेप बरामद कर कॉपीराइट एक्ट 1957 को धारा 63 और 64 के तहत कार्रवाई की गई है। बीजापुर के हीरो शोरूम में भी छापामार कार्रवाई की गई है जहां से 27 बोतल नकली ऑइल बरामद हुई है। इस कार्रवाई से स्पष्ठ हो गया है कि बीजापुर के यह लालची दुकानदार गरीबों के गाड़ियों के इंजन की उम्र तय समय से पहले ही खत्म करके मोटा मुनाफा कमा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *