छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक भोपालपटनम कर्मचारियों ने क्लब प्रांगण से तहसील कार्यालय तक रैली के रूप में जाकर मुख्यमंत्री एवं सचिव के नाम विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार भोपालपटनम को ज्ञापन सौंपा

इनमें प्रमुख मांगे– प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाने, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दो के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे, प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान कमशः 8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू करना, सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे, प्रदेश में अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जावे, प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निःशर्त लागू करने स्थायी आदेश जारी किया जाये। वर्तमान में 10 प्रतिशत सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जावे, मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण दिया जावे, प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एन.पी.एस. खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना की जाये। साथ ही पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारित की जावे, प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे, प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित, संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमतीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जावे, उक्त मुद्दों का दिनांक 16 जुलाई 2025 तक निर्णय नहीं लिये जाने के फलस्वरूप 22 अगस्त 2025 के पूर्व निर्णय नहीं लिये जाने पर 22 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी जिला एवं विकास खण्ड तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जावेगा।

“मोदी की गांरटी” छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 में भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों के लिये प्रमुख वादों को लागू करे इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष कमल सिंह कोर्राम, सुधाकर आनकारी, संदीप राज पामभोई, श्रीनिवास एटला, मकबूल अहमद, एम एल मंडावी, शेख आसम, कावटी शंकर, एवं अन्य समस्त संगठनों के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read more

छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक भोपालपटनम कर्मचारियों ने क्लब प्रांगण से तहसील कार्यालय तक रैली के रूप में जाकर मुख्यमंत्री एवं सचिव के नाम विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार भोपालपटनम को ज्ञापन सौंपा। बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ इनमें प्रमुख मांगे– प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार … Read more